मंत्रालय में बाबू बनकर 30.94 लाख की ठगी, आरोपी साबास खान गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में कई मामले हैं दर्ज

मंत्रालय में बाबू बनकर 30.94 लाख की ठगी, आरोपी साबास खान गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में कई मामले हैं दर्ज

भिलाई। चौकी स्मृति नगर पुलिस ने 6 जिलों में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंत्रालय में बाबू होना बताकर नौकरी लगाने के नाम से 30,94,000 रुपए की ठगी की है। आरोपी साबास खान के विरूद्ध कई थानों में धोखाधड़ी का मामले दर्ज है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी ढालसिंह वर्मा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.03.2020 को आरोपी साबास खान के साथ प्रार्थी का परिचय हुआ था। साबास खान अपने आपको मंत्रालय में बाबू होना बताकर प्रार्थी एवं उनके साथियों को अपने विश्वास में लेकर मंत्रालय रायपुर एवं पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी लगने के नाम पर नगद एवं बैंक के माध्यम से 30 लाख 94 हजार रुपए प्राप्त कर धोखाधड़ी किए है। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 910/2025 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी साबास खान की पता तलाश हेतु पुलिस टीम महासमुंद भेजा गया था, जो स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी साबास खान के घर में दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित होना पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

आरोपी साबास खान के विरूद्व पूर्व में दर्ज एफआईआर
01 थाना दर्री जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 57/2016 धारा 420 भादवि 
02 थाना गोलबाजार रायपुर में अपराध क्रमांक 116/2019 धारा 420,467,468,471, 120बी,201 भादवि
 03 थाना कोतवाली जिला महासमुंद में अपराध क्रमांक 104/2018 धारा 498(डी), 489(ई) भादवि
04 अपराध क्रमांक 94/2024 धारा 489(बी),489(सी) भादवि,
तथा थाना बंसतपुर जिला राजनांदगावं, थाना छुरा जिला गरियाबंद, में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।

नाम आरोपी:- साबाश खान पिता बाजखान उम्र 48 साल साकिन नयापारा वार्ड क्रमांक 06 बजंरग पारा महासमुंद