पुलिस ने अल्प्राजोलम टैबलेट तस्करी में दूसरा आरोपी पकड़ा

दुर्ग। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम की अवैध बिक्री में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि विवेचना के दौरान उसके बयान के आधार पर दूसरे आरोपी तक पुलिस पहुंची। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहन नगर क्षेत्र अंतर्गत 30 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का अवैध विक्रय कर रहा है। सूचना पर तत्काल टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और नितेश यादव को पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से अल्प्राजोलम के 13 पैकेट, कुल 195 टेबलेट (अनुमानित कीमत ₹78,000) तथा बिक्री की नगद रकम ₹500 जब्त की गई। इसके बाद थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 101/2026 के तहत धारा 8, 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी नितेश यादव के कथन के आधार पर उसके बिक्री पार्टनर खुर्शीद आलम (निवासी खुर्सीपार) की तलाश की गई, जिसे पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस टीम की सक्रियता और तत्परता सराहनीय रही। वहीं दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे के विरुद्ध अभियान में सहयोग करें और नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।
घटनास्थल: सब्जी मंडी के पास, थाना मोहन नगर, दुर्ग
जप्त सामग्री:
अल्प्राजोलम – 13 पैकेट (कुल 195 टेबलेट)
नगद रकम ₹500/-
