स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे सुरक्षा पर हाई-लेवल मीटिंग, CCTV, साइबर मॉनिटरिंग और संयुक्त ऑपरेशन की रणनीति तैयार

दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र रेलवे परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के सभागार में एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रेलवे सुरक्षा को लेकर रणनीतिक विमर्श हुआ, जिसमें सीसीटीवी निगरानी, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम, और साइबर वाई-फाई मॉनिटरिंग जैसे अहम बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता आईजी दुर्ग रेंज ने की। उन्होंने कहा "रेलवे सुरक्षा यात्रियों का विश्वास है, जिसे मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। स्टेशन परिसर, पार्किंग और पुलों तक निगरानी और तालमेल से हम सुरक्षा को नए स्तर तक ले जा सकते हैं।" इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रेलवे सुरक्षा से जुड़ी वर्तमान चुनौतियों का विश्लेषण किया और व्यवहारिक समाधान भी प्रस्तुत किए।
बैठक में उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे:
-
कमांडेंट RPF रमन कुमार
-
पुलिस अधीक्षक GRP श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा
-
पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश पटेल (ऑनलाइन माध्यम से)
-
डीएसपी पनिक राम कुजूर
-
डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू
-
RPF व GRP के प्रभारी अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारीगण।
लिए गए मुख्य निर्णय:
- रेलवे स्टेशन परिसरों में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाएगी — प्रवेश, निकास, पुल, प्लेटफॉर्म और पार्किंग में विशेष ध्यान।
- मादक पदार्थ एवं मानव तस्करी रोकने संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे।
- फ्री वाई-फाई नेटवर्क के साइबर दुरुपयोग को रोकने हेतु निगरानी सिस्टम और मजबूत किया जाएगा।
- रेलवे मार्ग से अपराधियों के फरार होने की घटनाओं पर विशेष नियंत्रण योजना बनाई जाएगी।