इसरो ने रचा इतिहास: बाहुबली रॉकेट से 6100 किलो का अमेरिकी संचार उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च

बंगलूरू। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने साल के आखिरी मिशन में एक और बड़ी कामयाबी दर्ज की है। इसरो ने अपने सबसे शक्तिशाली लॉन्च व्हीकल एलवीएम3 से अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया।

यह पूरी तरह से कॉमर्शियल मिशन था, जिसके तहत अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल का 6100 किलोग्राम वजनी उपग्रह मात्र 16 मिनट में पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया गया। उपग्रह को करीब 520 किलोमीटर की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक तैनात किया गया है।

इस मिशन की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर हुई। इसरो के मुताबिक, उड़ान के तय समय के भीतर उपग्रह रॉकेट से अलग हुआ और निर्धारित कक्षा में पहुंच गया।
एलवीएम3 रॉकेट को उसकी भारी पेलोड क्षमता के कारण ‘बाहुबली’ भी कहा जाता है। यह इस रॉकेट की छठवीं उड़ान रही, जबकि वाणिज्यिक मिशनों के लिए यह तीसरी सफल उड़ान है।
यह लॉन्चिंग न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और अमेरिका की एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच हुए कॉमर्शियल समझौते के तहत की गई। इस सफलता के साथ इसरो ने एक बार फिर वैश्विक अंतरिक्ष बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है और भारत को विश्वसनीय कमर्शियल लॉन्च सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित किया है।

