25 दिसंबर को श्री हनुमंत कथा की कलश यात्रा, पीले वस्त्रों में हजारों महिलाएं होंगी शामिल

25 दिसंबर को श्री हनुमंत कथा की कलश यात्रा, पीले वस्त्रों में हजारों महिलाएं होंगी शामिल

भिलाई। सनातन धर्म के ध्वजवाहक बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली दिव्य श्री हनुमंत कथा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 25 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश लेकर शामिल होंगी।

25 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली श्री हनुमंत कथा को लेकर दुर्ग-भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल है। आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए सेवा समर्पण समिति के संयोजक और कार्यक्रम के आयोजक राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। आयोजन समिति लगातार बैठकें कर कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्था और सुरक्षा को अंतिम रूप दे रही है। आयोजन समिति के अनुसार श्री हनुमंत कथा के दौरान धर्म परिवर्तन कर चुके कुछ लोगों ने घर वापसी को लेकर समिति से संपर्क किया है। इसे लेकर भी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। बैरिकेडिंग की जा रही है और बसों की आवाजाही को व्यवस्थित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं वालंटियर कार्ड के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। समिति द्वारा परीक्षण के बाद सेवा कार्य में जुटने वाले हनुमंत भक्तों को वालंटियर कार्ड जारी किए जाएंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और प्रशासन व वालंटियरों के सहयोग से कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल बनाने की अपील की है।