मानव तस्करी केस में फंसाने की धमकी, रिटायर्ड साइंटिस्ट से 42 लाख उड़ा ले गए साइबर ठग

रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र से साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात साइबर अपराधियों ने खुद को ट्राई (TRAI) का अधिकारी बताकर 72 वर्षीय रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट को पहले डराया, फिर मानव तस्करी केस में फंसाने की धमकी देकर 42 लाख रुपये हड़प लिए।
पीड़िता चंडीगढ़ के इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो बीएल टेक्नोलॉजी से सेवानिवृत्त हैं और अपनी पेंशन व रिटायरमेंट की रकम से जीवनयापन कर रही थीं। आरोपियों ने महिला को फोन कर बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में हो रहा है, जिसमें थ्रेट कॉल्स और ह्यूमन ट्रैफिकिंग शामिल हैं।
डरे-सहमे हालात में महिला को वीडियो कॉल पर "जांच अधिकारी" से भी बात करवाई गई, जो वास्तव में एक और ठग था। उसने महिला को यकीन दिलाया कि अगर सहयोग नहीं करेंगी तो उनकी संपत्ति जब्त हो सकती है और गिरफ्तारी भी हो सकती है।
भय के माहौल में महिला ने अपने एसबीआई खाते से अलग-अलग किश्तों में 42 लाख रुपये RTGS के जरिए आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का एहसास होने पर उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।