दुर्ग जिले में युवा व्यापारी ने ब्लेड से गला काटकर की आत्महत्या

भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 30 वर्षीय युवक भूपेंद्र कुमार सेन ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उसकी शगाई टूटी थी और इसके बाद से वह तनाव में रहने लगा था।
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र वार्ड क्रमांक 2 अहिवारा का निवासी था और घर में ही किराना दुकान चलाता था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह घर के बाथरूम में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सब सन्न रह गए। पुलिस के मुताबिक, युवक ने ब्लेड से अपना गला काटकर जान दे दी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पारस ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का कहना है कि शगाई टूटने के बाद भूपेंद्र काफी डिप्रेशन में था और इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।