रेलवे प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ढहाए गए 50 से ज्यादा मकान व दुकान

भिलाई। जिले के कुम्हारी रेलवे स्टेशन कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। यहां करीब 50 मकानों और दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर से ढहा दिया गया। ये सभी निर्माण पिछले 40-50 सालों से किए गए थे।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन जमीन खाली नहीं की गई। अंततः रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की गई। असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर भिलाई ने बताया कि यह मामला 2017 से लंबित था। स्टेशन क्षेत्र में आवागमन बाधित होने और विकास कार्य रुकने की शिकायतें मिल रही थीं। एविक्शन ऑर्डर पहले ही जारी हो चुका था। वहीं, प्रभावित लोगों ने कार्रवाई पर नाराजगी जताई। दुकानदारों ने कहा कि उन्हें नोटिस जरूर मिला था, लेकिन घरों को लेकर कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। उनका आरोप है कि अचानक बुलडोजर लाकर तोड़फोड़ कर दी गई, जिससे उनकी रोजी-रोटी और आशियाने पर संकट खड़ा हो गया है।