लापरवाही पर कार्रवाई, 5 चॉइस सेंटर संचालकों के लाइसेंस निरस्त, 10 को अंतिम चेतावनी

लापरवाही पर कार्रवाई, 5 चॉइस सेंटर संचालकों के लाइसेंस निरस्त, 10 को अंतिम चेतावनी

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 चॉइस सेंटर संचालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं 10 अन्य संचालकों को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं में चॉइस सेंटर संचालकों को आवेदकों के पूरे दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं। लेकिन कई संचालक अपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर रहे थे, जिससे समय पर प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा था। इसकी वजह से आवेदकों को बार-बार केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता था। 

कुल 15 लोक सेवा केंद्र और चॉइस सेंटर संचालकों को इस मामले में नोटिस जारी किया गया था। जांच के बाद 5 संचालकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया, जबकि 10 को अंतिम चेतावनी देकर सुधार का मौका दिया गया है। लाइसेंस निरस्त होने वाले संचालकों में विकासखंड सिमगा ग्राम हिरमी की अंगिता वर्मा, ग्राम कटगी के अनवर रजा, विकासखंड बलौदाबाजार ग्राम भरसेला के यानेश तिवारी, ग्राम कसियारा के मनहरण और ग्राम पनगांव के नोखराम ध्रुव शामिल हैं।