भिलाई में एगरोल ठेले से दो सगे भाईयों का अपहरण, यूपी पासिंग कार में उठाकर ले गए बदमाश

भिलाई। भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर। शहर के कैम्प क्षेत्र से दो सगे भाइयों का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया है। घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की है।
जानकारी के अनुसार सुभाष चौक कैम्प-1 पर विष्णु प्रसाद साव 31 वर्ष और उसका छोटा भाई शुभम प्रसाद साव 27 वर्ष एगरोल का ठेला लगाते थे। तभी वहां एक यूपी पासिंग आर्टिगा कार आकर रुकी। कार से उतरे 3 से 4 युवक पहले विष्णु प्रसाद साव को कॉलर पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठा ले गए। जैसे ही छोटे भाई शुभम ने विरोध किया, आरोपियों ने उसे भी गाड़ी में डाल लिया और फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की नंबर प्लेट कीचड़ से ढकी हुई थी, इसलिए नंबर साफ दिखाई नहीं दिया। घटनास्थल पर मौजूद अपहृत भाइयों का चचेरा भाई और मामा बदमाशों का पीछा भी किए, लेकिन जलेबी चौक के पास जाकर कार ओझल हो गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि मामला किसी लेन-देन विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन अपहरण की वारदात को बीते 18 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक दोनों भाइयों और आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह अपहरण कांड पूरे शहर में सनसनी फैला रहा है।