दुर्ग यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू, आज से सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हेलमेट अनिवार्य

दुर्ग यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू, आज से  सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हेलमेट अनिवार्य

भिलाई। दुर्ग यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार 9 सितंबर से भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड, मुर्गा चौक से सेक्टर-9 चौक तक, दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।  यह पूरा क्षेत्र ग्रे स्पॉट ज़ोन घोषित किया गया है, जहां लगातार रैश ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न का दुरुपयोग और तीन सवारी जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे थे।

कलेक्टर दुर्ग के आदेशानुसार जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल नीति भी लागू कर दी गई है। यानी बिना हेलमेट के अब पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं मिलेगा।  यातायात पुलिस ने सेक्टर-6 रेल चौक, मुर्गा चौक सेक्टर-1, डीपीएस चौक और सेक्टर-8 चौक पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। बिना हेलमेट पकड़े जाने पर सीधे चालान की कार्रवाई की जा रही है।  पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार चलेगा और आने वाले दिनों में इसे और कड़ा किया जाएगा।  पुलिस ने अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न और तीन सवारी से बचें  यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।