भिलाई में हजारों रेलवे परिवार ने धूमधाम से मनाई तीज मिलन समारोह, महिलाओं ने नयनाभिराम प्रस्तुतियों से बांधा समां
छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन के महिला प्रकोष्ठ का आयोजन

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24
News Channel को अभी सब्सक्राइब करें
भिलाई। छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन के महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन सांस्कृतिक भवन बीएमवाय चरोदा में किया गया है। सांसद विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल, वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, भिलाई-चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चंद्राकर, छालीवुड निर्माता मोहित साहू, कलाकार दिलेश साहू, अनिकृति चौहान, गायिका मोनिका वर्मा, गायक सुशांत के विशेष आतिथ्य में हजारो रेल परिवार ने धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे शिव-पार्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर की गई। समारोह में संगठन के बिलासपुर मण्डल, डोंगरगढ़ मण्डल, रायपुर मण्डल, दुर्ग मण्डल के करीब 300 से अधिक रेलवे कर्मचारी परिवार सहित शामिल हुए। महिलाओं ने सामूहिक नृत्य , सामूहिक गाना के साथ प्रसिद्ध गायिका मोनिका वर्मा, गायक सुशांत, कलाकार दिलेश साहू, अनिकृति चौहान ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 340 महिलायों को तीजहा साड़ी और 140 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह महापौर निर्मल कोसरे और सभापित कृष्णा चंद्राकर द्वारा दिया गया।
वनांचल गेड़ी नृत्य और रेलवे के प्रसिद्ध कलाकार टीम संतोष कुर्रे व साथीगण ने विशेष प्रस्तुति दी। समारोह में संगठन के बिलासपुर मण्डल, डोंगरगढ़ मण्डल, रायपुर मण्डल, दुर्ग मण्डल के पदाधिकारीयो में जोनल अध्यक्ष सुरेश यादव, मण्डल अध्यक्ष तीजराम वर्मा, प्रभारी संदीप साहू, सचिव हितेंद्र बेलचंदन, उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा, रूपेश वर्मा, सोहन महानंद, बीएमवाय अध्यक्ष चेतन साहू, सचिव मनोज वर्मा, प्रदीप कश्यप, धर्मेंद्र दीवान, प्रमोद कुमार, रर्निंग ब्रांच अध्यक्ष बीके देवांगन, सचिव सतीश साहू, राजेश निषाद आदि मौजूद थे। समारोह में विशेष रूप से वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता अनुराग तिवारी, एआरएम प्रसन्ना लोध , मण्डल विद्युत अभियंता बीपी साहू, कनिष्ठ विद्युत अभियंता श्याम कुर्रे, मुख्य क्रू नियंत्रक एसके त्रिपाठी, पीएस मुरलीधर, मजदूर कांग्रेस संयोजक डी विजय कुमार, श्रमिक यूनियन संयोजक बलाई सील, मजदूर संघ अध्यक्ष कोमल साहू, ओबीसी अध्यक्ष एच प्रसाद राव, अर्बन बैंक डायरेक्टर मिलाप साहू आदि ने शामिल होकर संगठन के महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रामेश्वरी साहू, नीता साहू, प्रियंका साहू ने किया। वहीं आशा साहू, चांदनी, अन्नपूर्णा सोनी, वंदना साहू, सत्यावती वर्मा, चंचल देवांगन, शगुन साहू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24
News Channel को अभी सब्सक्राइब करें