दुर्ग पुलिस में बड़ा फेरबदल: SSP ने किया 197 पुलिस कर्मियों का तबादला, देखें सूची

दुर्ग पुलिस में बड़ा फेरबदल: SSP ने किया 197 पुलिस कर्मियों का तबादला, देखें सूची

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आदेश जारी करते हुए एसपी ने दो प्रधान आरक्षक समेत कुल 197 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।  सूत्रों के मुताबिक, यह कदम विभागीय कामकाज में तेजी लाने और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। तबादला सूची में विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों में पदस्थ कर्मचारी शामिल हैं।  दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि जिले में अपराध और व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और इसके लिए लगातार रोटेशन और फेरबदल की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।