8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर, हथियार और 19 किलो विस्फोटक बरामद

8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर, हथियार और 19 किलो विस्फोटक बरामद

नारायणपुर। माड़ बचाओ अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की संयुक्त डीआरजी और एसटीएफ टीम ने नेंदुर-गवाडी के जंगलों में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली कमांडर सोढ़ी विमला को मार गिराया। विमला प्लाटून नंबर-16 की कमांडर और पीपीसी सचिव थी।  

पुलिस ने बताया कि सर्चिंग के दौरान मौके से 01 महिला माओवादी का शव, एक पॉइंट-303 रायफल, एक 315 बोर रायफल और 2 बीजीएल लांचर समेत कई हथियार बरामद हुए। इसके अलावा करीब 19 किलो जिलेटिन स्टिक जैसी विस्फोटक सामग्री भी मिली है, जिसका इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जा सकता था।  जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीम नेंदुर-गवाडी इलाके में सर्चिंग कर रही थी। तभी नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मौके पर मिले खून के धब्बों से अंदाजा है कि कई अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया ने कहाः  “प्लाटून 16 माड़ डिवीज़न अंतर्गत सक्रिय रहकर कई नक्सल घटनों में शामिल रहा है। न्यू कैम्प एडजूम स्थापित होने से इंद्रावती और पूर्व बस्तर क्षेत्र के नक्सलियों में घबराहट है।अबूझमाड़ अब नक्सलियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा और लगातार मानसून में चुनौतीपूर्ण परिस्थियों में भी ऑपरेशंस से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। अबूझमाड़ से नक्सलवाद को समाप्त करने के निर्णायक चरण में हम प्रवेश कर चुके हैं। जो लोग नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से भ्रमित हैं और विकास की राह में बाधा बन रहे हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।“

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार व सामग्रीः
1.⁠ ⁠प्वाईंट 303 रायफल - 01 नग
2.⁠ ⁠बीजीएल लांचर - 02 नग
3.⁠ ⁠315 बोर रायफल - 01 नग
4.⁠ ⁠बी.जी.एल. सेल - 05 नग
5.⁠ ⁠तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक) - 09 नग (19 kg)
6.⁠ ⁠रेडियो - 01 नग
7.⁠ ⁠इलेक्ट्रॉनिक स्वीच (कार) - 01 नग
8.⁠ अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री