शराब नहीं देने पर नकाबपोशों ने कर दी हत्या
बस्तर। तीन नकाबपोशों ने कुल्हाड़ी से वार कर ग्रामीण की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आयतूराम उसेंडी पिता जूंगा राम उसेंडी निवासी झोरी पिछले चार साल से अपने भांजे सोनधर के घर में रहता था। एक बाइक में तीन लोग चेहरे पर नकाब लगाकर धनोरा पटेलपारा पहुंचे और आयतूराम के पड़ोसी के घर में शराब की मांग की। घरवालों द्वारा शराब नहीं होने की बात कहने पर तीनों नकाबपोश आयतू के घर पहुंचे जहां उन्होंने आयतू को घर से बाहर निकालकर कुल्हाड़ी से गर्दन व पेट पर वार किया जिससे आयतूराम की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना धनोरा पुलिस को दी। लेकिन अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने से पुलिस दूसरे दिन पहुंची। शव को ट्रैक्टर से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।