भिलाई महिला थाना सेक्टर-6 में पुनर्निर्मित परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन, पारिवारिक विवादों के समाधान में मिलेगी मदद

भिलाई महिला थाना सेक्टर-6 में पुनर्निर्मित परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन, पारिवारिक विवादों के समाधान में मिलेगी मदद

भिलाई। महिला थाना सेक्टर-6 परिसर में बने परिवार परामर्श केंद्र के पुनर्निर्मित कक्ष का शुक्रवार, 5 सितंबर को उद्घाटन किया गया। इसका शुभारंभ दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) ने अपने करकमलों से किया।  इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और सम्माननीय महिला काउंसलर भी मौजूद रहीं।  अधिकारियों का कहना है कि जिले में पारिवारिक विवादों के निपटारे के लिए यह परामर्श केंद्र बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। यहां आने वाले मामलों को काउंसलिंग के जरिए सुलझाया जाएगा, जिससे पारिवारिक कलह और तनाव कम करने में मदद मिलेगी।  पुलिस विभाग ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। अब जिले के लोगों को अपने पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए एक बेहतर और सुविधाजनक जगह मिल गई है।