पशु तस्करी का भंडाफोड़, 7 गाय-बछड़ों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

पशु तस्करी का भंडाफोड़, 7 गाय-बछड़ों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले में पशु तस्करी करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चौकी डिंडो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 गाय-बछड़े बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।  

जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर को ग्राम बेलसर के सरपंच ने चौकी डिंडो पुलिस को मोबाइल से सूचना दी कि कुछ तस्कर गाय और बछड़ों को मारपीट कर झारखंड ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने उन्हें रोककर पुलिस को सौंप दिया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पहचान बाबूलाल रवि (31 वर्ष, ग्राम कलिकापुर, थाना रामचंद्रपुर) और मेला नाथ (46 वर्ष, ग्राम मेंढारी, थाना बसंतपुर) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि ये मवेशी सरफूला अंसारी (ग्राम भीतरी, थाना रामचंद्रपुर) को बेचने के लिए ले जा रहे थे।  पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। बरामद 7 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।  इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी नवल किशोर दुबे, एएसआई जुनास केरकेटा, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।  पुलिस का कहना है कि पशु तस्करी और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।