छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन का तीज मिलन समारोह कल

भिलाई। छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन 7 सितंबर रविवार को सांस्कृतिक भवन बीएमवाय चरोदा में किया गया है। मुख्य अतिथि भिलाई-चरोदा महापौर निर्मल कोसरे होंगे। अध्यक्षता सभापति कृष्णा चंद्राकर करेंगे। मटका फोड़, चम्मच दौड़, नारियल फेंक और म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों के साथ महिलाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेगा। सभी महिलाओं को तीजा की पारंपरिक साड़ी भेंट की जाएगी।