3.7 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

3.7 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले की खुर्सीपार पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।  

जानकारी के अनुसार थाना खुर्सीपार पुलिस को सूचना मिली थी कि मछली मार्केट, दीवार बस्ती इलाके में एक व्यक्ति गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदेही को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिकेत देवार, निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार बताया।  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 706 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए है, जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।  पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।