धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में जेल भेजे गए

धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में जेल भेजे गए

भिलाई। गणेश उत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को सुपेला पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों ने धारदार चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश की थी। पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, पहला मामला डेरा बस्ती चन्द्रा मौर्या टाकिज के पास का है, जहां आरोपी माधो लाल बाटी चाकू लेकर लोगों को डराता मिला। वहीं दूसरे मामले में उसी इलाके से रूपलाल बाटी को पकड़ा गया। तीसरे मामले में बाल्या भाटी को कोसा नाला, सुपेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अपराध क्रमांक 1022/2025, 1023/2025 और 1024/2025 दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।