दुर्ग ब्रेकिंग: ट्रक चालक ने ASI पर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला, सिर पर गंभीर चोट, हिरासत में चालक

दुर्ग ब्रेकिंग: ट्रक चालक ने ASI पर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला, सिर पर गंभीर चोट, हिरासत में चालक

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आई है। ढाबे के पास सड़क पर खड़े ट्रक को ASI द्वारा हटाने को बोलने पर चालक ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालात में उन्हें रायपुर एम्स रिफर किया गया।

ASP सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि दिनांक 14/8/25 के रात्रि लगभग 10:30 बजे कुम्हारी हाईवे ढाबा के पास सड़क पर खड़े ट्रक को हटाए जाने कहने की बात को लेकर ट्रक चालक महेश बागड़े  निवासी जिला गोंदिया द्वारा तैश में आकर वहां ड्यूटी कर रहे सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे के सिर में रॉड से वार कर दिया। इससे सुशील पांडे को गंभीर चोट आई जिसे तत्काल उपचार हेतु कुम्हारी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। सुशील पांडे की स्थिति सामान्य है। प्रार्थी ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में धारा 296,351(3), 109, 121(2), 132, 221, 224 बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।