तांदुला नदी में डूबा युवक, SDRF ने घंटों सर्च के बाद निकाला शव

तांदुला नदी में डूबा युवक, SDRF ने घंटों सर्च के बाद निकाला शव

दुर्ग। बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में स्थित तांदुला नदी में शुक्रवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान दुर्गेश सोनकर (32) पिता स्व. हेमलाल सोनकर के रूप में हुई है, जो ग्राम सोनकर पारा, गुंडरदेही का निवासी था।

घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग SDRF (State Disaster Response Force) की टीम को मौके पर रवाना किया गया। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को जैसे ही डूबने की सूचना मिली, तुरंत डीप डाइविंग में प्रशिक्षित जवानों को घटनास्थल भेजा गया। टीम में चंद्रप्रताप जंघेल, राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल शामिल थे, जिन्होंने कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया और शव को नदी से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। गुंडरदेही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।