हरेली पर्व पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने की खेती-किसानी की समृद्धि की कामना

हरेली पर्व पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने की खेती-किसानी की समृद्धि की कामना

दुर्ग। हरेली पर्व के शुभ अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कोड़िया और आलबरस ग्राम में आयोजित पारंपरिक हरेली महोत्सव में शामिल होकर कृषि यंत्रों की पूजा, वृक्षारोपण और पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं का सम्मान किया। 24 जुलाई 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हरेली पर्व मनाया, जिसमें धरती, खेती और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

विधायक चंद्राकर ने कहा “हरेली छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और किसान जीवन से जुड़ा पर्व है। यह पर्व हमें प्रकृति, कृषि और पशुधन के साथ संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने "एक पेड़ माँ के नाम" और "एक सोखता पुत्र के नाम" जैसे पर्यावरणीय संकल्पों की पहल को भी आगे बढ़ाने की अपील की और स्वयं वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में आयोजित पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में परंपरा और खेल भावना का सुंदर संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रद्धा साहू (सदस्य, जिला पंचायत), राकेश हिरवानी (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत), योगिता चंद्राकर (पूर्व सदस्य, जिला पंचायत), खुमान निषाद (सरपंच), कुलेश्वर निर्मलकर (उपसरपंच), फलेंद्र पटेल (अध्यक्ष, शौर्य युवा संगठन), चिरंजीव निषाद (उपाध्यक्ष), भुवनलाल देशमुख, प्रताप यादव, नंदू देशमुख, दिलीप चंदेल, स्वेता हरमुख, दुर्गेश्वरी रेणुका, हेमंत सोमनाथ, तेजराम धनकर और कई ग्रामवासी सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री पीलूराम पारकर ने किया।