नवा रायपुर में व्यापारी से लूट, चाकू मारकर 500 रुपये लूटे, हालत गंभीर

नवा रायपुर में व्यापारी से लूट, चाकू मारकर 500 रुपये लूटे, हालत गंभीर

रायपुर। शुक्रवार सुबह राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूटपाट की वारदात सामने आई है। तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक व्यापारी पर चाकू से हमला कर 500 रुपये लूट लिए। घटना सुबह 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार व्यापारी महावीर ढीढी अपनी दुकान के लिए भुट्टा खरीदने मंडी जा रहे थे। जैसे ही वे राज्योत्सव स्थल के पास पहुंचे, एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। लुटेरे व्यापारी से 500 रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में महावीर ढीढी सड़क किनारे पड़े मिले, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल कारोबारी की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें अभनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महावीर ढीढी की दुकान सेक्टर-28 के मिनी मार्केट में स्थित है।