विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा में किया पौधारोपण | एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान को बताया जीवनदान

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।
विधायक श्री सेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया यह अभियान पर्यावरण को बचाने और अपनी मां को सम्मान देने का एक अनूठा संदेश देता है। यह अभियान अब पूरे देश में महाअभियान के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी इस अभियान को व्यापक स्तर पर अपनाया गया है और भिलाई क्षेत्र के कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया है। श्री सेन ने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और हर जन्मदिन या खास अवसर पर एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा – "यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है। हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।"