1.30 करोड़ रुपए में बेच दी दूसरे की जमीन, पुलिस ने भेजा हवालात

1.30 करोड़ रुपए में बेच दी दूसरे की जमीन, पुलिस ने भेजा हवालात

रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस ने दूसरे की जमीन को करोड़ों रुपए में बेचने के मामले में ठगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है। 

 जानकारी के अनुसार प्रार्थी मयूर निर्मल पिता कृष्ण कुमार निर्मल उम्र 32 वर्ष निवासी झंडा चौक शिव नगर न्यू चांगोरभाठा थाना डीडी नगर जिला रायपुर के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती की समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया था जिसकी जांच पर अनावेदक आशीष बाजपेयी वगैरह के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध आदेश प्राप्त होने पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 467 468 420 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

दिनांक 13.02.2023 को अनावेदकगण द्वारा भाटा गांव श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 63 में स्थित भू स्वामी रेखा गोयल की भूमि को खरीदने के नाम पर बिक्री इकरारनामा तैयार कर प्रार्थी व अन्य से उक्त भूमि को बिक्री करने के नाम पर बिक्री इकरारनामा तैयार कर विभिन्न दिनांकों में नगद व चेक के माध्यम से कुल 1 करोड़ 30 लख रुपए बयाना प्राप्त कर आवेदकों के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं कर धोखाधड़ी किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।