मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकी, 2 सुरक्षाबल घायल

मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकी, 2 सुरक्षाबल घायल

श्रीनगर। कुलगाम में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सेना के जवानों ने  पांच आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबल ने संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार रात जिले के बेहीबाग इलाके के कद्दर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। कुछ देर बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबल पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।  दक्षिण कश्मीर के डीआईजी जाविद अहमद मटूर ने कहा, "कल शाम से यह मुठभेड़ चल रही है। पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं। यहां ऑपरेशन चल रहा है। हमारे दो जवान घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब स्थिर है।