दुर्ग में सनसनी: खेत किनारे मिली युवती की लाश, चेहरा पत्थर से कुचला, हत्या की आशंका

दुर्ग में सनसनी: खेत किनारे मिली युवती की लाश, चेहरा पत्थर से कुचला, हत्या की आशंका

दुर्ग। जिले के नगपुरा-दमोदा-टेमरी गांव के पास शनिवार सुबह खेत किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

मौके पर पुलगांव थाना पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच शुरू की। भिलाई एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। युवती की गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार रात किसी भी तरह की संदिग्ध हलचल नजर नहीं आई। पुलिस का मानना है कि वारदात देर रात अंधेरे में अंजाम दी गई। नगपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है, लेकिन मुख्य मार्गों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलगांव थाना की संयुक्त टीम बनाई गई है। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी शाखा से संपर्क किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों और वारदात की सटीक जानकारी सामने आएगी।