भिलाई में हड़कंप! कुम्हारी पुलिस ने दो स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख रुपए सहित 4 आरोपी को पकड़े

भिलाई में हड़कंप! कुम्हारी पुलिस ने दो स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख रुपए सहित 4 आरोपी को पकड़े

भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस ने सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहनों को रोका। तलाशी में वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए नगद बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों गाड़ियों में कुल चार लोग सवार थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। बरामद रकम को लेकर शुरुआती जांच के बाद पूरा मामला आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। इतनी बड़ी रकम कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल आयकर विभाग टीम मामले की जांच कर रही है।