21 सितंबर को विशाल सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह, नवदीक्षित वंशाचार्य उदितानुभव नाम साहेब का होगा प्रथम आगमन

भिलाई। दुर्ग संभाग में आगामी 21 सितंबर 2025, रविवार को सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन पं. धुरप प्रकाशमुनि नाम साहेब के आशीर्वाद से किया जा रहा है। इस अवसर पर नवदीक्षित वंशाचार्य उदितानुभव नाम साहेब का प्रथम आगमन होगा।
कार्यक्रम का आयोजन आई.टी.आई. ग्राउंड, केनाल रोड, पावरहाउस, भिलाई, जिला दुर्ग में होगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 9 बजे गुरु महिमा पाठ और भजन संध्या से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दोपहर 12 बजे से नवदीक्षित वंशाचार्य का आत्मज्ञान, सत्संग प्रवचन, भजन, शिष्यों की पूजा और भेंट-द्वानी जैसे कार्यक्रम होंगे।
भोज प्रसादी का प्रबंध सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक किया गया है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सत्संग और प्रवचन का लाभ लेने की अपील की है।