फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर भिलाई में करीब 55 लाख की ठगी, दुर्ग पुलिस ने 7 वें आरोपी को पकड़ा

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट ठगी मामले में सातवें आरोपी लाईक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लखनऊ से दुर्ग लाया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 3(5),338, 336(3), 340(2)BNS, 67(D)IT ACT के तहत कार्रवाई की गई। प्रकरण में अब तक 7आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 6 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी आवेदिका नम्रता चन्द्राकर ने थाना नेवई में शिकायत दर्ज कराई की दिनांक 29-04-2025 को मोबाईल नम्बर ######## के धारक द्वारा स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर आवेदिका के पिता को विडियो काल कर उनके नाम का केनरा बैक का खाता को नरेश गोयल को बेचे हो जिसमें 2 करोड़ रुपए का मनी लाड्रिंग हुआ है बताकर उनका सहयोग करने कहकर सभी सदस्यों की संपत्ति की सारी जानकारी लेकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग अलग खातें व किस्तों में दिनांक 29-04-2025 से 29-05-2025 के मध्य 54,90,000 रू छलपूर्वक जमा कराकर ठगी की गई है। आवेदन के अवलोकन पर आरोपीगण का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 318(4) BNS 67 (D)IT ACT का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण 1. राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पेंटर निवासी शहीद भगत सिंह गली बहुखंडी मंत्री आवास के पीछे झोपड़पट्टी थाना हजरतगंज उ0प्र0, 2. दीपक गुप्ता निवासी शहीद भगत सिंह गली बहुखंडी मंत्री आवास के पीछे झोपड़पट्टी थाना हजरतगंज उ0प्र0, 3.कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी वजीर हसन रोड रविदास नगर प्रमोदनी स्कूल के सामने लखनऊ उ0प्र0, 4. शुभम श्रीवास्तव निवासी त्रिवेणी नगर 03 60 फीट रोड लखनऊ पंडित जी गाय वाली गली उ0प्र0, 05. ऋषि केस जोशी निवासी प्रतीक आपार्टमेंट यशस्वी नगर बालकुंभ रोड ठाणे वेस्टप जिला ठाणे महाराष्ट्र्, 6. चंदन बालकरण सरोज निवासी टीकुजनी वाडी रोड सहयोग काम्लेक्स के पीछे कृष्णानगर मानपाडा थाना वेस्टा जिला ठाणे महाराष्ट्र को पूर्व मे गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था।
प्रकरण मे फरार आरोपी लाईक अहमद निवासी जवाहर नगर मानिकपुर जिला गोण्डा हाल पता फुलबाग कालोनी खुर्सी रोड थाना गुलम्बा लखनउ उ0प्र0 का पता तलाश किये जाने पर सूचना मिला की उक्त फरार आरोपी थाना साइबर क्राईम लखनाऊ के अप0क्र0 98/25 धारा 318 (4), 61(2),112(2)(B) BNS एवं धारा 66(C),66 (D) आई टी एक्टत तथा अन्या मामलों में आरोपी जिला कारागार लखनाऊ में कैद है। उक्त आरोपी की थाना नेवई के अपराध मे संलिप्तता पाये जाने से न्यायालय से प्रोडक्टशन वारंट प्राप्त कर आरोपी लाईक अहमद को लखनऊ उत्तर प्रदेश से जिला दुर्ग छ0ग0 लाया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
नाम आरोपी:-लाईक अहमद निवासी जवाहर नगर मानिकपुर जिला गोण्डा हाल पता फुलबाग कालोनी खुर्सी रोड थाना गुलम्बा लखनऊ