तालाब में डूबने से CSVTU भिलाई के उप-कुलसचिव भास्कर चंद्राकर की मौत

भिलाई। भिलाई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के उप-कुलसचिव भास्कर चंद्राकर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा ग्राम पतोरा में उस वक्त हुआ जब वे कमल का फूल तोड़ने तालाब में उतरे थे।
जानकारी के अनुसार 4 सितंबर की शाम कार्यालयीन कार्य निपटाने के बाद प्रोफेसर चंद्राकर मुख्य वित्त अधिकारी के साथ उतई स्थित अपने प्लॉट देखने गए थे। लौटते समय पतोरा गांव के तालाब में कमल तोड़ने के लिए उतरे, लेकिन दलदल और कमल की जड़ों में फंस गए। बाहर निकलने की कोशिश नाकाम रही। सहकर्मी और ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर सीपीआर दिया और निजी अस्पताल ले गए। बाद में उन्हें बीएसपी सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित नवजीवन कॉलोनी निवास लाया गया।