दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने पर 3 संचालकों पर कार्रवाई, वाहन सहित डीजे जब्त

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने पर 3 संचालकों पर कार्रवाई, वाहन सहित डीजे जब्त

दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाना कई संचालकों को महंगा पड़ गया।

पुलिस ने बताया कि पहले ही डीजे संचालकों को बैठक लेकर नियमों की जानकारी दी गई थी और स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि बिना अनुमति तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कर शांति भंग करने पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके बावजूद कुछ संचालकों ने नियमों का उल्लंघन किया। विशेष अभियान के दौरान थाना भिलाई नगर क्षेत्र में 2 और नेवई क्षेत्र में 1 डीजे संचालक को पकड़कर उनके खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने कुल 3 प्रकरण दर्ज करते हुए 3 वाहन और डीजे जप्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो।