श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर किया पौधरोपण

श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर किया पौधरोपण

भिलाई। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री नीलकंठेश्वर  चैतन्य सेवा समिति भिलाई (के अंतर्गत ग्राम:-रुशिकुड्डा  जिला श्रीकाकुलम) द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड 30 की पार्षद श्रीमती डी. सुनीता देवी थी।

ध्वजारोहण के बाद गणेश मंदिर, सड़क नंबर 34, जोन 2 खुर्सीपार, शिवालय मंदिर जोन -2, खुर्सीपार, कांची कामाक्ष मंदिर सेक्टर- 5, सेक्टर- 1 बीएसपी उद्यान और पॉवर हाउस के आसपास विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान डी. छिन्ना राव अध्यक्ष, के. जयप्रकाश जनरल सेक्रेटरी, यस जोगा राव उपाध्यक्ष, के.यदेश्वर राव कोषाध्यक्ष, के .संतु राव संयुक्त सचिव, सीतारामय्या जी, मोहन राव, एस उमापति, सानुमख राव, भास्कर राव, दिल्लेश्वर राव, डिली राव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।