विधायक ललित चंद्राकर ने बच्चों के साथ बांटी खुशी

विधायक ललित चंद्राकर ने बच्चों के साथ बांटी खुशी

दुर्ग। प्रधानमंत्री पोषण अभियान योजना अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रिसाली में  भूपेन्द्र बाबी दास  के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित नेवता भोज कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बच्चों को भोजन वितरण कर स्वयं भी बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किए। यह आयोजन न केवल सेवा और सद्भाव का प्रतीक रहा, बल्कि बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान से आत्मा को विशेष संतोष मिला। बच्चों को सुपोषण एवं प्रोत्साहन देना ही राष्ट्र की सच्ची सेवा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। आज बाबी दास ने सार्थक पहल किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पौष्टिक भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है। विभिन्न त्यौहारों, अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। पौष्टिक खानपान, स्वच्छता, पढ़ाई और योग करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि  दीपक पप्पू चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, अनुपम साहू, नेता प्रतिपक्ष  शैलेंद्र साहू, पार्षद  सुनंदा चंद्राकर, पार्षद  धर्मेंद्र भगत,  किशोर जोशी, भूपेन्द्र बाबी दास, महामंत्री दशरथ साहू, आसपुरन चौधरी, प्राचार्य देवेंद्र तिवारी, प्राचार्य  नामदेव तिवारी,  पुष्पा साहू, शिक्षिका रश्मि नामदेव, पार्वती बंजारे, संगीता ठाकुर, विनोद यादव, भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र निर्मलकर, श्रीमती शकुंतला दास, ललिता सिंह, संध्या मंडलोई,  बबली,  सुषमा सिंह,  रानू धनकर, प्रवीण राजपूत सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।