सोने की चमक में छुपा फरेब: नकली धातु से ठगी करने वाला धराया

भिलाई के ज्वेलर्स संचालकों को असली अंगूठी के बदले नकली सोना-चांदी थमाया

सोने की चमक में छुपा फरेब: नकली धातु से ठगी करने वाला धराया

भिलाई। छावनी थाना पुलिस ने नकली सोना-चांदी की आड़ में असली अंगूठी व सिक्का लेकर ठग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी के कब्जे से एक 10 ग्राम का चांदी का सिक्का एवं एक 05 ग्राम का चांदी का सिक्का बरामद किया गया। आरोपी के द्वारा दो ज्वेलरी दुकान  सहेली अलंकरण जवाहर मार्केट पावर हाउस भिलाई मे एक सोने का अंगुठी एवं चांदी का सिक्का 10 ग्राम और न्यू अभिषेक ज्वेलर्स सरकुलर मार्केट भिलाई में एक सोने का अंगूठी एवं 05-05 ग्राम का दो चांदी का सिक्का लिये बदले में अपने पास रखे नकली सोने का टाप्स एक-एक जोडी देकर धोखाधड़ी किया है।

जानकारी के अनुसार थाना छावनी अन्तर्गत प्रार्थी मनोज जैन पिता राजेन्द्र जैन उम्र 40 साल निवासी गंजपारा दुर्ग प्रोपाईटर सहेली अलंकरण जवाहर मार्केट पावर हाउस भिलाई एवं पवन कुमार सोनी पिता ओम प्रकाश सोनी उम्र 42 साल निवासी रामनगर राम जानकी मंदिर सुपेला थाना सुपेला प्रोपाईटर न्यू अभिषेक ज्वेलर्स सरकुलर मार्केट भिलाई ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके दुकान से राजेश पाठक नाम का एक व्यक्ति उम्र करीबन 65 वर्ष ने प्रार्थियों के दुकान से एक सोने का अंगुठी एवं चांदी का सिक्का 10 ग्राम तथा न्यू अभिषेक ज्वेलर्स सरकुलर मार्केट भिलाई मे एक सोने का अंगूठी एवं 05-05 ग्राम का दो चांदी का सिक्का के बदले में अपने पास रखे नकली सोने का टाप्स एक एक जोडी देकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 353/2025 धारा 318(4) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 355/2025 धारा 318(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना असली नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी को छिपाकर ज्वेलरी दुकान में अपना नाम राजेश पाठक बताकर  एक सोने का अंगूठी एवं 05-05 ग्राम का दो चांदी का सिक्का के बदले में अपने पास रखे नकली सोने का टाप्स एक एक जोडी देकर धोखाधडी करना स्वीकार किया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।  

गिरफ्तार आरोपी- नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी पिता नंदलाल महेश्वरी उम्र 67 साल निवासी हाल गोकुल टाऊन शिप फ्लेट मकान नं. ए/202 गोकुल टाऊन रोड, विरार बेस्ट थाना बोलिंज जिला थाना महाराष्ट्र