ग्राम निकुम में गुरु पूर्णिमा पर अनूठी पहल: मां और गुरुओं के नाम लगाए पौधे

पेड़ों में बसाई श्रद्धा: गुरु पूर्णिमा पर ग्राम निकुम में पौधों का वितरण

ग्राम निकुम में गुरु पूर्णिमा पर अनूठी पहल: मां और गुरुओं के नाम लगाए पौधे

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24

दुर्ग। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार, 10 जुलाई को ग्राम पंचायत निकुम में एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल की गई। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ग्रामवासियों को 150 फलदार और छायादार पौधे निःशुल्क वितरित किए गए। इस पुनीत अवसर पर कटहल, बादाम, नींबू, आँवला और जामुन जैसे उपयोगी पौधे ग्रामवासियों को प्रदान किए गए। हर पौधे के साथ भाव जुड़ा था माँ, पिता और गुरु के नाम एक वृक्ष लगाना, जिससे न केवल रिश्तों को सम्मान मिला बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी गूंज उठा।

ग्राम पंचायत सरपंच भागवत राम पटेल ने इस अवसर पर कहा कि गुरु पूर्णिमा जैसे पवित्र दिन पर हम सबका कर्तव्य है कि माता-पिता और गुरुजनों की स्मृति में एक वृक्ष अवश्य लगाएं। इससे न केवल पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बनेगा, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा भी बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और सुंदर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल संतान की तरह करेंगे और गांव को हरा-भरा बनाएंगे।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24