एनीकट में नहाने के दौरान 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, क्षेत्र में शोक का माहौल

दुर्ग। बेमेतरा जिले के देवकर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुरही नदी के एनीकट में नहाने के दौरान एक 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही दुर्ग एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गहन सर्च ऑपरेशन चलाकर बालक के शव को नदी से बाहर निकाला।
मृतक की पहचान मयंक देवांगन पिता गणेश देवांगन, निवासी देवकर वार्ड नंबर 12, जिला बेमेतरा के रूप में हुई है।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम ने डीप ड्राइविंग और विस्तृत सर्च अभियान चलाकर शव को खोज निकाला और पुलिस को सौंप दिया। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।