पिछले वर्ष की दो टाइटल विनर अनिता होंगी ब्यूटी पेजेंट की जज

पिछले वर्ष की दो टाइटल विनर अनिता होंगी ब्यूटी पेजेंट की जज

दुर्ग: मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता (एमआईक्यूएन)-2024 में दो टाइटल विनर दुर्ग की अनिता सरकार इस वर्ष एमआईक्यूएन-2025 सीजन -5 के जज पैनल का हिस्सा होंगी। यह सौंदर्य प्रतियोगिता 14 सितंबर को नागपुर (महाराष्ट्र) में होने वाली है। हाल ही में अनिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो और इमोशनल मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी।

अनिता ने ये भी बताया कि वो इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड और जज के तौर पर शामिल होने को इमोशनल फील कर रही है। उन्होंने शो की डायरेक्टर मोनिका को इसके लिए दिल से शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दे कि पिछले साल अनिता ने इस प्रतियोगिता में कल्चरल एम्प्रेस और रेडिएंट स्माइल दो टाइटल जीते थे। अनिता सरकार पेशे से गणित की लेक्चरर, ब्लॉगर, योग इंस्ट्रक्टर, एंड मोटीवेटर है।