विधायक ललित चंद्राकर का 12 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों में दौरा

दुर्ग। विधायक और राज्य शासन के उपाध्यक्ष (अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण प्राधिकरण) ललित चंद्राकर 12 सितंबर को जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे भिलाई सेक्टर-06 स्थित अय्यपन भवन से होगी, जहां वे 6th Senior & Senior A "National Yogasana Sports Championship 2025" में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे दुर्ग बीआईटी कॉलेज ऑडिटोरियम में “शिक्षाब्द, जानदीप एवं शिक्षाश्री पुरस्कार समारोह 2025” में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे वे भिलाई स्मृति नगर में वार्षिक श्राद्ध (बारसी) कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 3:30 बजे उरई (रेस्ट हाउस) में सेवा पखवाड़ा के संदर्भ में मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। शाम 1 बजे से 6 बजे तक वे धमधा (तावे पारा, जिला दुर्ग) में श्रीराम भगवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं वार्षिक श्राद्ध (बारसी) कार्यक्रम में शामिल होंगे।