VIDEO दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग
झज्जर। हरियाणा के झज्जर में सोमवार 17 जून को अचानक दो ट्रक आमने सामने से टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक झज्जर में जहाजगढ़- छुछकवास रोड पर ये हादसा हुआ है.
दोनों ट्रकों के बीच टक्कर के बाद धुंए का गुबार उठा और भीषण तौर से आग फैल गई. दोनों डंपर धूं-धूं कर जलते रहे. सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो चुका था।
पुलिस के मुताबिक मिट्टी या रेत से भरा एक डंपर छुछकवास से जहाजगढ़ की ओर जा रहा था. उधर से एक खाली डंपर आ रहा था और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और फिर दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई और फिर आग लगने के बाद ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।