दुर्ग जिले में लूट पाट करने वाले गैंग का फर्दाफाश, 6 नाबालिग सहित 9 आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास सहित कई मामले हैं दर्ज

दुर्ग जिले में लूट पाट करने वाले गैंग का फर्दाफाश, 6 नाबालिग सहित 9 आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास सहित कई मामले हैं दर्ज

भिलाई। दुर्ग जिले में लूट पाट करने वाले गैंग का फर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 नाबालिग सहित 9 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट, चोरी, झपटमारी, हत्या का प्रयास सहित 14 मामले दर्ज है। आरोपी राहगिरों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। मोटर सायकल से घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों से 4 मोबाइल, 2 चाकू, 1 कटर, 3 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया।

प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि दुर्ग जिले में विगत कुछ दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रो में राहगिरों को निशाना बनाकर उनसे मोबाईल, नगदी को छिनकर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो जाते थे। विभिन्न थानी क्षेत्रों में जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। झपट मारी की घटना पर रोक लगाने हेतु दुर्ग पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान थाना भिलाई नगर के 04 प्रकरण, मोहन नगर के 01 प्रकरण, चौकी स्मृति नगर 01 प्रकरण, वैशाली नगर 01 प्रकरण, खुर्सीपार 02 प्रकरण, जामुल 01 प्रकरण, चौकी जेवरा सिरसा 03 प्रकरण कुल 14 प्रकरणो में आरोपियो कि गिरफ्तारी एवं उनसे घटना में प्रयुक्त हथियारो की जप्ती एवं रकम की बरामदगी की गई है।

उपरोक्त प्रकरणों में एसीसीयू एवं विभिन्न थानों की टीम शहर के घटना स्थलो के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एवं टेकनिकल सूचना के आधार पर 03 आरोपियो की पहचान स्थापित हुई जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियो के नाम बताये और विभिन्न थाना क्षेत्रो के प्रकरणो में शामिल होकर घटना कारित करना स्वीकार किये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की गई प्रार्थियों से भी आरोपियों के पहचान कराई गई जिसमें प्रार्थियों ने आरोपियों को पहचाना। 3 आरोपी टिल्लू उर्फ कुनाल, आलम, और अनुज एवं 06 विधि से संधर्षरत आपचारी बालको को विधिवत् हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम के आधार पर जप्ती किया गया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया।