दुर्ग में सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से सट्टा-पट्टी और नगदी रकम जब्त की है। पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर को सूचना मिली थी कि पोलसायपारा स्थित सलीम बिरयानी के पास सट्टा-पट्टी का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते हुए मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फिरोज अली (45 वर्ष), निवासी ताकियापारा, दुर्ग बताया। तलाशी में उसके पास से सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन और नगद 2,760 रुपये जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06(ख) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी - फिरोज अली उम्र 45 साल निवासी ताकियापारा जिला दुर्ग