जमीन विवाद में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों पर हमला करने वाले 9 आरोपी यूपी से गिरफ्तार, सलाखों के पीछे भेजा गया

बलरामपुर। जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम तालकेश्वरपुर का है, जहां उत्तर प्रदेश से आए दबंगों ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडे और टांगी से हमला कर दिया था।
11 अगस्त को आदिवासी किसान रामसाय गोड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वे अपने खेत की जुताई कर रहे थे तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से आए आरोपी उनके खेत में घुस गए। आरोपियों ने जमीन अपनी बताकर किसानों को गाली-गलौज किया और जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
इस मामले में थाना सनावल पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पहले चार आरोपियों को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि फरार साथियों को भगाने में भी इन्होंने मदद की थी। इसके बाद 23 अगस्त को पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दबिश देकर पांच और आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में रामलखन गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, विकास नन्द गुप्ता, सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, मनोज गुप्ता और रामनारायण गुप्ता शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना सनावल पुलिस टीम और साइबर सेल बलरामपुर का अहम योगदान रहा।