अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार दिनांक 16/08/2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत पवन कुमार साहू पिता रामजी साहू अवैध रूप अंग्रेजी शराब लेकर बेचने के लिए अपने घर आ रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रघुनाथनगर देवेंद्र ठाकुर के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी पवन कुमार साहू पिता राम जी के साहू के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 36 नग बियर किंग फिशर प्रति नग 500 मि.ली एवं 10 नाग मैकडॉवेल नंबर 1 प्रति नग 180 मि.ली कुल जुमला करीब 19 लीटर 800 मि.ली. परिवहन कर बेचने के लिए घर ले जाते समय जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 112/2025 धारा34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पवन कुमार गुप्ता पिता रामजी साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम थाना रघुनाथनगर के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-पवन कुमार साहू पिता राम जी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रघुनाथनगर, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज