भिलाई ब्रेकिंग: सड़क हादसे में महिला सहित 2 लोगों के दर्दनाक मौत, माजदा वाहन के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार बाइक

भिलाई ब्रेकिंग: सड़क हादसे में महिला सहित 2 लोगों के दर्दनाक मौत, माजदा वाहन के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार बाइक

भिलाई। 15 अगस्त को रात करीब 8 बजे नेहरू नगर गुरुद्वारा तिराहा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। भिलाई से राजनांदगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक क्रमांक CG 07 BP 3681 स्वराज मजदा ट्रक के पीछे जा घुसी।  हादसे में बाइक सवार महिला सहित दो की मौत हो गई। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सेक्टर 6, सड़क 62 निवासी हीरालाल वर्मा (39 वर्ष) और रूमाना परवीन पति शेख जाबिर 35 साल सेक्टर 6 सड़क 57 के रूप में की गई है। दुर्घटना में महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक चालक  हीरालाल वर्मा ने इलाज के दौरान शासकीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।