सावन महोत्सव पर निकलेगी 24वीं कांवड़ यात्रा, मनोकामनेश्वर मंदिर में होगा जलाभिषेक

सावन महोत्सव पर निकलेगी 24वीं कांवड़ यात्रा, मनोकामनेश्वर मंदिर में होगा जलाभिषेक

भिलाई। सावन महोत्सव के अवसर पर ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति द्वारा इस वर्ष चतुर्थ सावन सोमवार, 4 अगस्त को 24वीं कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा दुर्ग शिवनाथ नदी तट धाम से प्रारंभ होकर पावर हाउस चौक स्थित रविशंकर शुक्ल मार्केट के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर तक पहुंचेगी, जहां प्राचीन शिवलिंग में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे।

आयोजन की तैयारियों को लेकर संतोषी पारा, कैंप-2 में समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता महिला संयोजक सुमित्रा मांझी ने की। इस दौरान समिति एवं कार्यक्रम के संयोजक सुमन शील विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह परंपरा वर्ष 2002 से लगातार जारी है। हर वर्ष शिव भक्त शिवनाथ नदी का पवित्र जल कांवड़ में भरकर मंदिर तक पैदल यात्रा करते हैं और प्राचीन शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं।

इस बार भी भिलाई के विभिन्न वार्डों सहित जामुल और नवातरिया जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शिवभक्त सुबह 7 बजे बसों और अन्य वाहनों से शिवनाथ नदी तट पर पहुंचेंगे। वहीं, गंगा आरती के बाद कांवड़ यात्रा रवाना की जाएगी। दोपहर 12 बजे पंडित रामनिवास प्यासी मिश्रा की उपस्थिति में शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात 6 अगस्त को भंडारा का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। बैठक में अवतार सिंह, राजेश कौशिक, मोहन रेड्डी, राजु गुप्ता, धर्मेंद्र देवांगन, अजय वर्मा, सुब्रत राय, उज्ज्वल सेन, गोविंद माझी, बब्बू, डीपिन सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित रहीं। इस आयोजन की जानकारी मीडिया प्रभारी गोविंद माझी ने दी।