देवार गिरोह का पर्दाफाश: दुर्ग पुलिस ने पकड़े 5 बाइक चोर, 10 लाख की 14 मोटरसाइकिलें बरामद

दुर्ग पुलिस ने बाइक चोरी में शामिल देवार गैंग का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, 14 बाइक व स्कूटी जब्त। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

देवार गिरोह का पर्दाफाश: दुर्ग पुलिस ने पकड़े 5 बाइक चोर, 10 लाख की 14 मोटरसाइकिलें बरामद

दुर्ग, 14 जुलाई 2025। थाना पद्मनाभपुर पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में देवार गिरोह के पांच शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की 14 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई हैं।

पुलिस को लगातार मिल रही वाहन चोरी की शिकायतों के मद्देनज़र, जिले के थाना कोतवाली, मोहन नगर, पद्मनाभपुर और अन्य थाना क्षेत्रों में सक्रिय गिरोह की तलाश जारी थी। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि पांच संदिग्ध युवक शराब भट्टी के पास चोरी की बाइक बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी कर पांचों युवकों को दो मोटरसाइकिलों सहित धर दबोचा। पूछताछ में प्रहलाद उर्फ बोड़ो देवार ने राज उगलते हुए बताया कि वह अपने साथियों नरेंद्र मरकाम, मोहन मरकाम, राजेश देवार और मुकेश देवार के साथ मिलकर दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

प्रहलाद पहले से ही थाना पद्मनाभपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 124/2025 व 142/2025 में फरार चल रहा था। उसने खुलासा किया कि चोरी की बाइकें अटल आवास के खंडहर मकान में छिपा कर रखी गई हैं।

पुलिस ने मौके से बरामद की गई गाड़ियों में शामिल हैं:

1 स्कूटी एक्टिवा

2 पल्सर बाइक

2 CD डीलक्स

6 HF डीलक्स

2 TVS एक्सल

1 यामाहा T1.5

कुल बरामद गाड़ियों की कीमत करीब 10 लाख रुपए आँकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पद्मनाभपुर में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, राजकुमार लहरे, प्र.आर. रोहित कर्माकर, आर. ओमप्रकाश देशमुख समेत टीम के कई अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी:- 

01. नरेन्द्र मरकाम उम्र 23 साल, लालबाग, राजनांदगॉव 

02. मोहन मरकाम, उम्र 24 साल, बासिन, बालोद 

03. मुकेश मरकाम उम्र 44 साल, सलोनी, राजनांदगॉव 

04. राजेश मरकाम उम्र 42 साल, सुरगी, राजनांदगॉव 

05. प्रहलाद उर्फ बोडो देवार, उम्र 20 साल, राजनांदगॉव