गुरुपूर्णिमा पर उतई और पुरई में उत्सव का माहौल, विधायक ललित चन्द्राकर हुए शामिल

गुरुपूर्णिमा पर उतई और पुरई में उत्सव का माहौल, विधायक ललित चन्द्राकर हुए शामिल

दुर्ग। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, उतई एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पुरई में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। विधायक श्री चंद्राकर ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित गुरुजनों को नमन करते हुए उनका सम्मान किया तथा गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए खेल प्रशिक्षक श्री मोतीलाल साहू को सम्मानित किया गया। अनुशासन और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए पुरई शाला की प्राचार्य श्रीमती सीमा दवे को सम्मान प्राप्त हुआ। वहीं, मंचान्दूर शाला की प्रधान पाठक श्रीमती पूर्णिमा साहू को विद्यार्थियों की पढ़ाई और अनुशासन सुधारने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि उन मूल्यों और परंपराओं का है जो वे नई पीढ़ी में रोपित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इनके द्वारा प्रशिक्षित सैकड़ों छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं, जो क्षेत्र और राज्य के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के अंत में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। शिक्षा, संस्कार और प्रकृति के त्रिवेणी संगम के रूप में यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यादगार बन गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  शीतला ठाकुर , उतई नगर पंचायत अध्यक्ष  सरस्वती साहू ,जिला पंचायत सदस्य  श्रद्धा साहू शिवनारायण देशमुख, पार्षद सोनू राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू, खूबी राम साहू,संगीत रजक, अनिता गढ़े, लता सोनवानी, सुनीता चंद्राकर, विजयलक्ष्मी साहू,शिव ठाकुर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, .प्रवीण यदु,करगाडीह सरपंच करण सेन,नरेंद्र साहू,रूपेश पारख,ओपी चंद्राकर,विमला कामड़े, सरपंच डोमार साहू,सुखित यादव, छविलाल साहू,प्रशांत सिंह ठाकुर, लोकनाथ साहू,,प्राचार्य  उतई श्रीमती चंद्रकिरण साहू, प्राचार्य श्रीमती सीमा दवे, व्याख्यता पुरषोत्तम देवांगन, साधना अग्रवाल, एल आर साहू,जी एल साहू,आर के बार्ले, संगीता राय चौधरी, धर्मावती वर्मा,किरण शर्मा नमिता बसंत ओम लता साहू ,शिखारानी साहू,ईश्वरलाल सोनबेर, अंजना चंद्राकर, संतोष कुमार साहू,मोतीलाल साहू, मुकेश कुमार,पीयूष ,प्रकाश,इंद्रेश देशमुख, सुनीता श्रीवास्तव, तृप्ति कश्यप, स्मृति गणवीर, भुवनेश्वरी चंद्राकर, अनीता परखें, पूर्णिमा देवांगन, मधुमिता साहू ,वंदना, पूर्णिमा, ममता, सीमा सोनी, रोहित सिंह, नवनीत ठाकुर, सत्यवती टंडन जी व समस्त शिक्षक गण, छात्र- छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।