लॉज के पीछे जुआ खेलते 4 गिरफ्तार

लॉज के पीछे जुआ खेलते 4 गिरफ्तार

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में लॉज के पीछे जुआ खेल रहे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 हजार रुपए नकद जब्त  करते हुए जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के अनुसार शुक्रवार को न्यू दिल्ली लॉज के पीछे खाली जगह में 52 पत्ती के साथ जुए की फड़ जमे होने की सूचना मिली। जहां पुलिस की टीम ने रेड कार्रवाई की। पुलिस ने लॉज के पीछे से गुरदीप सिंह भाटिया (39), हरमीत सिंग भाटिया (46), इन्द्रजीत सिंग भाटिया (59) और तरुण टेम्भुरकर (35) को जुआ खेलते पकड़े गए।